बारिश के मौसम में 7 जगहों पर जरूर जाएं घूमने
यदि आपको मानसून का मौसम अच्छा लगता है और वर्षा ऋतु से प्रेम हैं जो जरूर जाएं भारत की इन 7 जगहों पर।
social media
चेरापूंजी- मेघालय में यह धरती पर दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान है। यहां 12 माह वर्षा होती है।
social media
चांदीपुर- उड़ीसा के बालेश्वर से 16 किमी दूरी यहां पर वही लोग जाते हैं जिन्हें बारिश और खतरों का शौक है।
social media
लोनावला- मुंबई से 96 किमी और खंडाला से 5 किमी दूर लोनावला को झीलों का जिला कहते हैं।
social media
गोवा- मानसून में गोवा में वॉटर एक्टिविटी बंद हो जाती है परंतु यहां पर हाई टाइड को देखने का मजा ही कुछ और है।
social media
उदयपुर- उदयपुर में आप झीलों का मजा ले सकते हैं। बारिश में यहां घूमना बहुत ही आनंददायक रहता है।
social media
कोडाइकनाल- तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में कोडाइकनाल में प्रकृति प्रेमी या वो लोग ही घूमने जाते हैं जिन्हें हनीमून मनाना है।
social media
भेड़ाघाट- मध्यप्रदेश के जबलपुर के पास यहां पर आपको सफेद संगमरमर के दो पहाड़ों के बीच नर्मदा नदी बहती हुई नजर आएगी।
social media
lifestyle
नीम के पत्ते खाने से क्या होगा?
Follow Us on :-
नीम के पत्ते खाने से क्या होगा?