चावल से बनी इस मीठी डिश की रेसिपी नहीं जानते होंगे आप

हमारे भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल रहने वाला अनाज है,चावल। आइए जानते हैं इसके लड्डू कैसे बनते हैं...

Webdunia

नए चावल को पहले अच्छे से धोकर सुखा लें।

फिर चावल को मिक्सर में अच्छे से पीस लें।

इसके बाद पिसे हुए चावल के आटे में घी, मावा, ड्राई फ्रूट्स, पिसी हुई चीनी, इलायची डालें।

सारी सामग्री मिक्स करने के बाद मिश्रण को अच्छे से मिला लें।

मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद हाथ में घी लगाकर मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

अच्छे आकार के लिए मिश्रण गर्म रहे तब ही सारे लड्डू बना लें।

इसके बाद आप इसे साफ बर्तन में रखें लें।

चाहें तो डॉयफ्रुइट्स से इसे गार्निश कर दें।

क्या आप जानते हैं सितारों की झील के बारे में?

Follow Us on :-