गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए आप कई तरह के ड्रिंक्स पीते हैं। लेकिन क्या आपने चंदन के शरबत के बारे में सुना है? आइए जानते हैं इसके फायदे.....

चंदन की तासीर ठंडी होती है इसलिए ये लू से भी बचाता है।

Social Media

चंदन का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले चंदन का पाउडर लें।

Social Media

इसके बाद इस पाउडर को कॉटन के कपड़े में बांध कर रख लें।

Social Media

अब बर्तन में पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें। इस पानी में चीनी डाल दें।

Social Media

जब पानी में उबाल आ जाए तो इसमें आधा कप दूध डाल दें। 3-4 मिनट तक उबालें।

Social Media

पानी और चीनी अच्छी तरह घुलकर पतली चाशनी जैसा बन गए हों।

Social Media

इसे आंच से उतार लें और चंदन के पाउडर वाली पोटली पानी में डालकर डुबा दें।

Social Media

इस पानी को रातभर यूं ही चंदन की पोटली के साथ रखा रहने दें।

Social Media

सुबह पोटली को निकालकर पानी को अच्छी तरह मिलाएं और फिर छान लें।

Social Media

एक ग्लास ठंडे पानी में 5 चम्मच इस चाशनी को मिलाएं और आपका चंदन का शरबत तैयार है।

Social Media

घर से मच्छरों को भगाने के घरेलू नुस्खे

Follow Us on :-