दोस्त और परिवार के साथ हमेशा रखें ये 6 सीमाएं

हर रिश्ते में एक तय सीमा यानी लिमिट होना जरूरी है। जानिए वे 6 बाउंड्रीज जो हर किसी को दोस्तों और परिवार के साथ जरूर बनानी चाहिए।

Freepik

करीबी रिश्ते और दोस्ती जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत होते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाउंड्रीज यानी सीमाएं तय करना रिश्तों को और मजबूत बनाता है?

सीमाएं न होने पर गलतफहमियां, स्ट्रेस और रिश्तों में दरार आ सकती है।

इसलिए हर किसी को अपनी प्राइवेसी चाहिए, इसे दोस्तों और परिवार को समझना जरूरी है।

‘ना’ कहना सीखें, जरूरत पड़ने पर बिना गिल्ट के “ना” कहें।

पैसे और उधार के मामलों में साफ-साफ बाउंड्री बनाएं।

किसी का भी गुस्सा या मनमर्जी बार-बार सहना ठीक नहीं। रिश्तों में इमोशनल लिमिट्स होना बेहद जरूरी है।

आपका फोन, चैट और सोशल मीडिया पूरी तरह प्राइवेट है, डिजिटल प्राइवेसी भी बनाएं रखना आज के दौर में जरूरी है।

आपके करियर, शादी या पर्सनल लाइफ के फैसले आप ही लें, इसे डिस्कस ना करें।

दोस्तों और परिवार के अलावा खुद के लिए भी वक्त निकालें। खुद की सेहत और खुशी को कभी भी नजरअंदाज न करें।

चाणक्य: प्यार में कभी असफल नहीं होते ऐसे पुरुष

Follow Us on :-