बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं लेकिन आप सही स्किनकेयर की मदद से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं
Social Media
अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए दिन में 2 बार मुंह धोएं और सोने से पहले मुंह धोना जरूरी है।
Social Media
मुंह धोने के बाद अपनी स्किन के अनुसार टोनर का इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।
Social Media
चेहरे पर ग्लो के लिए विटामिन C सीरम को दिन में लगाएं जिससे डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन से राहत मिलेगी।
Social Media
अपनी स्किन के अनुसार सही मॉइस्चराइजर चुनें और सनस्क्रीन लगाना बिलकुल न भूलें।
Social Media
सनस्क्रीन से चेहरे पर पिगमेंटेशन और रिंकल की समस्या कम होगी और सन डैमेज से प्रोटेक्शन मिलेगी।
Social Media
अपनी स्किन केयर में आई क्रीम भी शामिल करें जिससे आंखों के आसपास के रिंकल कम होंगे।
Social Media
हफ्ते में 1-2 बार अपनी त्वचा पर स्क्रब करें और नेचुरल फेस मास्क लगाएं जिससे डेड स्किन साफ होगी।
Social Media
कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें और रात को सोने से पहले मुंह धोकर ज़रूर सोएं।
Social Media
स्किन केयर में एंटी एजिंग और हाइड्रेशन वाले प्रोडक्ट को ज्यादा शामिल करें जिससे स्किन जवां लगेगी।
Social Media
lifestyle
किडनी में इंफेक्शन के दिखते हैं ये 7 लक्षण
Follow Us on :-
किडनी में इंफेक्शन के दिखते हैं ये 7 लक्षण