छाती में कफ जम जाता है तो सूखी खांसी होती है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। आओ जानते हैं घरेलू उपचार

Social Media

एक डली गुड़ को हल्दी में मिलाकर सुबह शाम इसका सेवन करने से बलगम फट जाएगा और सांस लेने में सहूलियत होगी।

Social Media

लगातार गर्म पानी का ही सेवन करते रहने से कफ गल जाता है और इससे संक्रमण भी दूर होता है।

Social Media

एक चम्मच शहद में थोड़ी सी अदरक, काली मिर्च और नींबू मिलाकर उसका दिन में 2 बार और रात में एक बार सेवन करेंगे तो राहत मिलेगी।

Social Media

रात को सोते समय रोज हल्दी मिला दूध का सेवन करें। इसमें चाहे तो थोड़ा सा शहद मिला लें लेकिन ध्यान रखें कि शक्कर न मिलाएं।

Social Media

मुलेठी की चाय, गले को ढक सकती है और कफ से राहत दिला सकती है।

Social Media

पिंड खजूर का सेवन करने से भी कफ में राहत मिलती है।

Social Media

सिके चने खाने से भी कफ में राहत मिलती है।

Social Media

गर्म पानी में नमक मिलाकर उसके गरारे करने से गले की सूजन और सूखी खांसी में राहत मिलती है।

Social Media

सिर पर तौलिया रखकर गर्म पानी की कटोरी से भाप लेने से भी कफ गल जाता है और तब बलगम बाहर आ जाता है।

Social Media

कान में सीटी की आवाज के लिए घरेलू उपचार

Follow Us on :-