क्‍या आपको पता है कि हमारा पसंदीदा टेडी बीयर कैसे आया? जानिए टेडी बीयर की दि‍लचस्‍प कहानी :-

अमेरि‍का के राष्ट्रपति थेयोडोर रूजवेल्‍ट मि‍सीसि‍पी और लूसि‍याना के वि‍वाद को सुलझाने मि‍सीसि‍पी गए

खाली समय में वे भालू के शि‍कार पर नि‍कले।

शि‍कार के दौरान उन्‍हें एक पेड़ से बंधा, दर्द से तड़पता हुआ घायल भालू मि‍ला।

उनके साथि‍यों ने कहा कि वे इस भालू का शि‍कार कर सकते हैं

रूजवेल्‍ट ने मना कर दि‍या कि एक घायल पशु का शि‍कार करना शि‍कार के नि‍यमों के खि‍लाफ है।

फि‍र भी उन्‍होंने उस भालू का मारने का आदेश दि‍या ताकि उसे दर्द और तड़प से छुटकारा मि‍ल सके।

इस घटना की अखबारों में खूब चर्चा हुई। कार्टूनि‍स्‍ट क्‍लि‍फोर्ड बेरीमेन ने इस घटना पर कार्टून बनाया जि‍समें रूजवेल्‍ट को एक भालू के साथ दि‍खाया गया।

यह कार्टून उस समय बहुत चर्चि‍त हुआ था। क्‍लि‍फोर्ड द्वारा भालू को जो रूप दि‍या गया वो बहुत लोकप्रि‍य हुआ

केंडी और खि‍लौनों का स्‍टोर चलाने वाले मॉरि‍स मि‍चटॉम कार्टून वाले भालू से बहुत प्रभावित‍ हुए।

मॉरि‍स की पत्‍नी बच्‍चों के खि‍लौने बनाया करती थी। उन्‍होंने भालू के आकार का एक खि‍लौना बनाया।

मॉरि‍स उस खि‍लौने को लेकर रूजवेल्‍ट के पास गए और उनसे 'टेडी बीयर' नाम की अनुमति मांगी क्‍योंकि 'टेडी' रूजवेल्‍ट का नि‍कनेम था।

रूजवेल्‍ट ने 'हां' कहा और इस तरह दुनि‍या को मि‍ला प्‍यार-सा, क्‍यूट-सा 'टेडी'। वजन में हल्‍का और दि‍खने में प्‍यारा होने के कारण टेडी पसंद कि‍या जाने लगा।

बाद में राष्ट्पति रूजवेल्‍ट ने तो अगले राष्ट्पति चुनावों में उसे अपना शुभंकर ही बना लि‍या।

अमेरि‍का, कनाडा, ग्रेट ब्रि‍टेन, जापान और जर्मनी में तो टेडी बीयर उत्‍सव खासा लोकप्रि‍य है।

दुनि‍या का पहला टेडी बीयर म्‍यूजि‍यम इंग्‍लैंड के पीटरफील्‍ड, हैंपि‍यर में 1984 में स्‍थापि‍त कि‍या गया।

10 फरवरी वेलेंटाइन वीक का खास दिन है, आज किसी खास को टेडी गिफ्ट कर उन्हें दिल की बात बताते हैं।

लड़कियों की कौन सी 10 बातें लड़कों को आती हैं पसंद

Follow Us on :-