स्ट्रेस रिलीफ के लिए घर पर कैसे करें अरोमा थेरेपी?

तनाव, सिरदर्द, थकान से राहत के लिए प्राकृतिक खुशबू या एसेंशियल ऑयल के द्वारा अरोमा थेरेपी की जाती है, जानिए कैसे-

webdunia

डायरेक्ट अरोमा थेरेपी में खुशबू सूंघते हैं, इनडायरेक्ट में कमरे में खुशबू फैलाते हैं, मसाज में खुशबू वाले ऑयल से मालिश करते हैं।

लैवेंडर, टी ट्री, लेमन, या कोई भी सुगंधित तेल की 5-6 बूंद एक कटोरी में डालें। पानी की 4-5 बूंदें डालकर गर्म कर लें।

अब इस मिक्सर का उपयोग सूंघने, भाप लेने और मसाज करने में कर सकते हैं।

घर पर अरोमा थेरेपी करने के लिए आप भाप लेते समय एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर उपयोग में लें।

बाजार से आप इलेक्ट्रिक डिफ्यूजर खरीद लें और उसमें थोड़ासा पानी डालकर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर उपयो करें।

बाजार में पूजा के लिए अगरबत्ती आती है जिनमें एसेंशियल ऑयल होता है आप उनका भी प्रयोग कर सकते हैं।

एसेंशियल ऑइल के फायदे और इंग्रेडिएंट्स ज़रूर पढ़ें कुछ ऑयल सिर्फ खुशबू के लिए होते हैं तो उनका त्वचा पर इस्तेमाल न करें।

क्या है महिला दिवस मनाने का उद्देश्य?

Follow Us on :-