शायरी लिखने के शौकीन हैं तो अपनाएं ये 5 आदतें

अगर आप भी शायरी लिखने के शौकीन हैं लेकिन सही शब्द नहीं मिलते, तो ये 5 आदतें आपकी रचना शक्ति को निखारने में मदद करेंगी...

Freepik

शायरी सिर्फ अल्फाज नहीं होती, ये दिल की आवाज होती है।

चलिए जानते हैं वो कौन-सी हैबिट्स हैं, जो एक बेहतरीन शायर की पहचान बन सकती हैं।

कभी-कभी दिल बहुत कुछ कहना चाहता है, लेकिन कलम साथ नहीं देती।

क्रिएटिविटी, ऑब्जरवेशन और इमोशन का सही ब्लेंड ही आपको एक बेहतरीन शायर बना सकता है।

हर दिन कुछ ना कुछ लिखें, चाहे वो कुछ भी हो।

अच्छी शायरों को पढ़ना शुरू करें। हालांकि ये ध्यान रखें कि पढ़ने और कॉपी करने में फर्क होता है।

अपनी खुशियों, दर्द और ख्वाबों को नोट करें, कई बार आपकी जिंदगी के फसानों से ही शायरी जन्म ले लेती है।

नई भाषाओँ को सीखें और शब्दकोश से जुड़ें, ये आपकी रचनाओं को खूबसूरत बनाएगा।

1 दिन में कितने कप कॉफी पीना चाहिए?

Follow Us on :-