भारतीय रेलवे ने एक वंदे भारत ट्रेन में केवल शाकाहारी भोजन परोसने का निर्णय लिया है। कौन-सी है ये ट्रेन और क्या है इस फैसले के पीछे कारण, आइए जानते हैं विस्तार से।
social media
रेलवे ने सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 'सात्विक' प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया है।
इसके तहत धार्मिक स्थलों के बीच चलने वाली ट्रेनों में सात्विक भोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसके तहत नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत में अब यात्रियों को नॉन वेज खाना नहीं परोसा जाएगा।
इसके पीछे मुख्य कारण है कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जो कि हिन्दुओं का एक पवित्र धार्मिक स्थल है।
इस ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्री मंदिर के दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में ट्रेन में मांसाहारी भोजन परोसना उचित नहीं समझा गया।
कई यात्री ट्रेन में परोसे जाने वाले नॉन वेज के कारण शुद्ध शाकाहारी भोजन की उपलब्धता के लिए चिंतित रहते हैं।
रेलवे के इस फैसले से अब उनकी यह चिंता दूर हो गई है।
हालांकि जो यात्री मांसाहारी भोजन पसंद करते हैं, उनके लिए यह फैसला थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है।