हर कोई अपना एक आलीशान घर बनाना चाहता है लेकिन इस अनोखे गांव में आज तक किसी ने दो मंजिला घर नहीं बनाया है
Social Media
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर तहसील का उडसर गाँव एक ऐसा ही गांव है।
Social Media
जहां किसी भी घर की इमारत 2 मंजिला नहीं है क्योंकि इस गांव को श्राप मिला है।
Social Media
यहां के लोगों के अनुसार 700 साल पहले भूमिया नाम का एक व्यक्ति था।
Social Media
एक समय गांव में कुछ लुटेरे आए और वो गायों को चुराकर ले जाने लगे।
Social Media
इस पर भोमिया की उन लुटेरों से लड़ाई हो गई और इसमें भोमिया बुरी तरह घायल हो गए।
Social Media
वह घायल अवस्था में अपने ससुराल की दूसरी मंजिल पर छुप गए।
Social Media
जब लुटेरे वहां पहुंचे और ससुराल वालों से मारपीट की तो ससुराल वालों ने भोमिया के छुपे होने की जानकारी दे दी।
Social Media
जिसके बाद लुटेरों ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया और इस कारण से भूमिया की पत्नी ने गांव को श्राप दे दिया था।
Social Media
lifestyle
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे जूते, आपका घर चला जाएगा इसमें
Follow Us on :-
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे जूते, आपका घर चला जाएगा इसमें