क्या है डार्क कॉमेडी की सच्चाई?

इन दिनों भारत में डार्क कॉमेडी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। आइए जानते हैं क्या है डार्क कॉमेडी और क्यों होता है इस पर विवाद...

social media

समय रैना के शो India’s Got Latent और रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है।

social media

स्टैंड-अप कॉमेडी और वेब शोज में तेजी से पॉपुलर हो रही डार्क कॉमेडी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

social media

पर क्या आप जानते हैं कि असल में डार्क ह्यूमर क्या होता है और क्यों कुछ लोग इसे क्यों एंजॉय करते हैं?

social media

दरअसल, आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफ में हम टेंशन फ्री रहने लिए सोशल मीडिया और वेब शोज देखने जैसा आसान और सस्ता रास्ता सबसे पहले ढूंढते हैं।

social media

लेकिन ये भूल जाते हैं की हास्य और उपहास में अंतर होता है। इन प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट हम पर किस तरह असर करेगा, उसकी हदें हैं ही नहीं।

social media

इन कंटेंट्स में सबसे ज्यादा डार्क ह्यूमर शामिल होता है, जिसे सबसे ज्यादा यंग ऑडियंस देखना और सुनना पसंद करते हैं।

social media

डार्क ह्यूमर एक ऐसी कॉमेडी है जो गंभीर और सीरियस विषयों पर मजाक करती है जैसे मृत्यु, बीमारी, युद्ध, निजी संबंध, अपराध, डिपरेशन, आत्महत्या, कन्या भ्रूण, गरीबी आदि।

social media

ये ऐसे टॉपिक्स को ह्यूमर और व्यंग के साथ पेश करता है जो आम तौर पर समाज में टैबू माने जाते हैं।

social media

कुछ लोगों को यह हास्यप्रद लगती है, जबकि कुछ लोगों को यह आपत्तिजनक लगती है।

social media

क्योंकि, कई बार यह हास्य का ऐसा रूप ले लेता है, जो संवेदनशीलता की सीमाओं को पार कर जाता है।

social media

भारत में डार्क कॉमेडी का ट्रेंड बाहर के देशों से आया है, लेकिन ऐसे कंटेंट की सीमा तय होना जरूरी है, ताकि ये नई पीढ़ी के बच्चों पर गलत प्रभाव न डाले।

social media

हर विषय को देश, काल और वातावरण के अनुरूप होना चाहिए, नहीं तो विवाद होना तय है।

social media

क्या सिर्फ अपने एन्जॉयमेंट और तनावपूर्ण जिंदगी से बचने के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देना सही है? खुद से ये सवाल जरूर करें...

social media

क्यों इस सब्जी को काटने से महिलाओं को लगता है पाप

Follow Us on :-