क्या है फैट बर्न करने वाला 30-30-30 रूल?

क्या आप भी तेजी से वजन घटाने का तरीका ढूंढ रहे हैं? इन दिनों सोशल मीडिया पर 30-30-30 रूल तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानें ये क्या है...

AI/Webdunia

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो आपको 30-30-30 नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

इस रूल में तीन आसान स्टेप्स शामिल हैं, जिन्हें सुबह अपनाने से वजन घटाने में जबरदस्त असर दिखता है।

1. 30 ग्राम प्रोटीन - सुबह उठते ही 30 ग्राम प्रोटीन लें।

प्रोटीन भूख कंट्रोल करता है, ओवरईटिंग से बचाता है और मसल्स को मजबूत बनाता है।

अंडे, पनीर, दही, बादाम, चिकन और टोफू जैसे फूड्स बेस्ट प्रोटीन ऑप्शंस हैं।

2. 30 मिनट एक्सरसाइज - नाश्ते के बाद हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें।

रोज 30 मिनट की एक्सरसाइज करने से फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होता है, साथ ही हार्मोन बैलेंस और वेट लॉस भी होता है।

एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए वॉकिंग, योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और साइक्लिंग बेस्ट एक्सरसाइज हैं।

3. 30 मिनट के अंदर नाश्ता - उठने के 30 मिनट के अंदर हेल्दी ब्रेकफास्ट करें।

अनहेल्दी क्रेविंग्स से बचने के लिए दलिया, ओट्स, स्मूदी, स्प्राउट्स और नट्स बेस्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शंस हैं।

जल्दी हार्ट अटैक का कारण बन सकते हैं ये 8 फूड्स

Follow Us on :-