ऐसे लगाएं गेहूं के आटे का face pack, स्किन होगी Bright

गेहूं का आटा आपकी सेहत के साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इन फेस पैक से चमक उठेगी आपकी त्वचा-

webdunia

गेहूं के आटे में कच्चा दूध, शहद और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं।

डार्क स्पॉट के लिए आप गेहूं के आटे में मलाई मिलाकर फेस पैक बनाएं।

गेहूं के आटे में ऑरेंज पील पाउडर मिलाने से टैनिंग की समस्या कम होगी।

निखरी और बेदाग त्वचा के लिए गेहूं के आटे में साधारण पानी मिलाकर भी लगा सकते हैं।

साफ त्वचा के लिए आप आटे में दही और शहद मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

डल त्वचा के लिए आप आटे के चोकर में कच्चे दूध को मिलाकर भी लगा सकते हैं।

ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए आटे का फेस पैक बहुत फायदेमंद है।

अपनी त्वचा के अनुसार Beauty Expert की सलाह भी लें

इन 7 जानवरों की रहती है Good Memory

Follow Us on :-