आपने आसमान में पक्षियों को अक्सर उड़ते हुए देखा होगा। पर क्या आपने कभी सोचा है कि पक्षी V शेप में ही क्यों उड़ते हैं-

बहुत सारे पक्षी जब भी झुंड में उड़ते हैं तो वे V शेप बनाते हैं।

इस बात पर कई वैज्ञानिकों ने सर्च किया और कुछ बातें सामने आई।

रिसर्च में पता चला कि पक्षियों को V शेप में उड़ने में आसानी होती है।

पक्षियों के झुंड में एक लीडर होता है जो बाकि पक्षियों को गाइड करता है।

V शेप में उड़ने से पक्षी आपस में एक दूसरे से टकराते भी नहीं हैं।

झुंड बनाकर V शेप में उड़ान भरते समय हवा काटना आसान होता है।

ऐसा करने से पक्षियों की काफी एनर्जी बचती है।

साथ ही कई पक्षी झुंड में V शेप की मदद से उड़ना सीखते हैं।

सिर्फ इस इंसान की है चांद पर कब्र

Follow Us on :-