क्या कभी ध्यान दिया है जींस के अंदर के छोटे पॉकेट पर?

जीन्स पहनते वक्त आपने अक्सर देखा होगा कि जीन्स के अंदर एक छोटा सा पॉकेट होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, इसका उद्देश्य क्या है?

इस छोटे पॉकेट का नाम है

जब पहली बार 1873 में जीन्स बनाई गई थीं, तो यह पॉकेट किसी खास काम के लिए था।

दरअसल, यह पॉकेट, पॉकेट घड़ी रखने के लिए था।

पहले लोग घड़ी को अपनी जेब में रखते थे, और ये छोटा पॉकेट उन्हें घड़ी सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया था।

इसे जीन्स के ड्यूरेबिलिटी और मजबूती को बढ़ाने के लिए इस डिजाइन में जोड़ा गया था।

इन दिनों कई अलग -अलग तरह की जीन्स की डिजाइन का क्रैज है।

लोग इस पॉकेट का इस्तेमाल छोटे आइटम्स जैसे सिक्के, क्यूआर कोड कार्ड, या एयरपॉड्स रखने के लिए करते हैं।

कई लोगों ने इसमें सिक्‍कों को रखना शुरू कर दिया है।

सर्दियों में भी घर पर आसानी से उगाएं ये 5 फल

Follow Us on :-