मलेरिया के लक्षण हैं तो थोड़ा भी बुखार आने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, जानें बचने के उपाय-

मलेरिया के लक्षण

रोज एक निश्चित समय पर मरीज को बुखार आना।

Credit: Webdunia

कंपकपी के साथ ठंड लगने के दौरे आना।

सिरदर्द और मितली आने के साथ उल्टी होना।

मरीज को कमर, हाथ-पैरों में दर्द के साथ कमजोरी।

रोगी को पानी की कमी होने से निर्जलन की शिकायत भी हो सकती है।

सावधानियां

मलेरिया से बचने के लिए मच्छरों से बचा जाए। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

Credit: Webdunia

घर में पानी को जमा न होने दें। घर के आसपास जमा पानी हटाएं या उसमें ऑइल डाल दें।

स्थानीय नगर निगम कर्मियों या मलेरिया विभाग द्वारा दवाएं छिड़कवाएं।

मलेरिया रोगी को पूरी बांह के कपड़े पहनना चाहिए।

मलेरिया रोगी को सूखे और गर्म स्थान पर आराम करने दें।

डॉक्टर की सलाह लें तुरंत....

हीट स्ट्रोक क्या है? 5 लक्षण जानें

Follow Us on :-