घर खरीदने से पहले कैसे सुधारे Cibil स्कोर?
जानिए CIBIL स्कोर सुधारने के स्मार्ट और असरदार तरीके, ताकि बैंक आसानी से होम लोन पास कर दे...
social media
लोग जब होम लोन या अन्य लोन लेने जाते हैं तो बड़े और प्रतिष्ठित बैंक उन्हें इसके लिए मना कर देते हैं।
इसका बड़ा कारण है आपका सिबिल स्कोर खराब होना।
ऐसा तब होता है जब अगर आपने समय पर लोन नहीं भरा है या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर नहीं किया है
अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है, तो आपको किसी भी तरह का लोन मिलने का चांस बहुत ही कम है।
आपका स्कोर जितना ऊंचा होता है, आपके लोन आवेदन के मंजूर होने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होती है।
उतना ही लोन लें जितना कि आप समय पर चुका पाएं।
आप अपनी EMI समय पर चुकाएं।
अगर आप अपनी किस्तों को अकसर ही निश्चित समयावधि में चुकाने में चूक जाते हैं
तो एक रिमाइंडर तय करें या बेहतर होगा कि आप ऑटो डेबिट फैसिलिटी के जरिए भुगतान करें।
क्रेडिट कार्ड का बुद्धिमतापूर्ण और निरंतर उपयोग आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मददगार हो सकता है।
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से जांचें। कोई भी गलत जानकारी आपके स्कोर को प्रभावित कर सकती है।
news
iPhone जैसा स्मार्टफोन 7000 से कम कीमत में
Follow Us on :-
iPhone जैसा स्मार्टफोन 7000 से कम कीमत में