भारतवंशी ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

भारतवंशी ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री। इंग्लैंड के पहले गैर श्वेत पीएम होंगे सुनक।

file

भारतवंशी ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन शहर में हुआ था।

file

इंग्लैंड के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री होंगे ऋषि सुनक। पिछली बार लिज ट्रस के मुकाबले पिछड़ गए थे।

file

उनके दादा-दादी 1960 के दशक में ब्रिटेन में आकर बस गए थे। उनका जन्म अविभाजित भारत के गुजरांवाला में हुआ था।

file

सुनक ने ब्रिटेन के विनचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

file

ऋषि सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की।

file

सुनक ने इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से विवाह किया था। सुनक और अक्षता इस्कॉन मंदिर में।

file

ऋषि और अक्षता की दो बेटिया हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं।

file

करगिल में पीएम मोदी की दिवाली

Follow Us on :-