कब और क्यों बुलाया जाता है संसद का विशेष सत्र

हाल ही में भारत में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है पर क्या आपको पता है कि विशेष सत्र कब बुलाया जाता है-

Social media

भारत में 18-22 सितंबर 2023 को विशेष सत्र बुलाया जाएगा।

राष्ट्रपति के पास संसद के दोनों सदनों को बुलाने और स्थगित करने का संवैधानिक अधिकार है।

संसद सत्र बुलाने की शक्ति सरकार के पास है। यह निर्णय संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा किया जाता है।

इस निर्णय को बाद में राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाती है।

संसद के तीन सामान्य सत्रों के अलावा जरूरत पड़ने पर संसद का विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है।

अगर सरकार महसूस करती है कि किसी विषय पर तत्काल संसद सत्र को बुलाने की जरूरत है तो विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।

संविधान का अनुच्छेद 85(1) राष्ट्रपति को ऐसी स्थिति संसद के प्रत्येक सदन का सत्र बुलाने का अधिकार देता है।

Nexon EV : फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ 465 Km की रेंज, जानिए क्या रहेगी कीमत

Follow Us on :-