कौन हैं Isudan Gadhvi? जिन्हें AAP ने Gujarat में बनाया CM Candidate

गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ईसुदान गढ़वी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है।

social media

ईसुदान गढ़वी का जन्म गुजरात के पिपलिया में 10 जनवरी 1982 को हुआ था।

social media

उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।

social media

शुरुआती दिनों में वह दूरदर्शन से भी जुड़े रहे। बाद में उन्होंने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार काम किया।

social media

ईसुदान गढ़वी गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड भी रहे हैं।

social media

किसान परिवार से आने के चलते इसुदान को मुद्दों की समझ थी, इसका उन्होंने उपयोग अपनी पत्रकारिता में किया।

social media

गढ़वी ने डांग और कपरादा जिले में वृक्षों की कटाई से संबंधित एक रिपोर्ट में करीब 150 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर किया था।

social media

लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आने का फैसला लिया।

social media

अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए गए उनके कामों से प्रभावित थे इसलिए आप से जुड़े।

social media

ईसुदान गढ़वी ओबीसी वर्ग से आते हैं। गुजरात में ओबीसी की हिस्सेदारी करीब 48 प्रतिशत है।

social media

वायु प्रदूषण से गहराया सांसों का संकट

Follow Us on :-