कौन है Deepseek AI के फाउंडर? जानिए कितनी है Net Worth
Deepseek ने ChatGPT को भी पीछे छोड़, दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस दिग्गज AI को किसने बनाया? आइये जानते हैं उनके बारे में...
DeepSeek AI एक चीनी स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया मॉडल है।
डीपसीक के मॉडल की कम कीमत (करीब 52 करोड़ रूपए) के कारण यह दुनियाभर में चर्चा का कारण बन गया है।
लोग DeepSeek को इसकी ट्रांसपेरेंसी, एफिशिएंसी और AI को सभी के लिए एक्सेसिबल बनाने के लिए पसंद कर रहे हैं।
पर क्या आप जानते हैं इस दिलचस्प टूल को विकसित करने वाले Deepseek AI के संस्थापक के बारे में...
साल 2023 में लियांग वेनफेंग ने DeepSeek की नींव रखी। इस कंपनी का मुख्य फोकस आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) डेवलप करना था।
DeepSeek के फाउंडर और सीईओ लियांग वेनफेंग चीन के झानजियांग में एक सिंपल फैमिली में पैदा हुए।
लियांग की शुरुआती पढ़ाई साधारण स्कूलों में हुई, लेकिन बाद में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गहरी पकड़ बनाई।
2019 में उन्होंने हाई-फ्लायर AI लॉन्च किया, जो 10 अरब युआन से ज्यादा की संपत्ति को मैनेज करने वाला वेंचर था।
DeepSeek-R1 ने न सिर्फ ChatGPT को टक्कर दी है, बल्कि Google Gemini जैसे AI चैटबॉट की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
लियांग की नेटवर्थ के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अनुमानित तौर पर, उनकी नेटवर्थ 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 28 हजार करोड़ रूपए) है।