कई बार श्रद्धालु अज्ञानता में कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जो शिव दर्शन के नियमों के विरुद्ध होते हैं। जानिए कौन-से काम 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा में नहीं करने चाहिए...
social media
शिव भक्तों का सपना होता है कि वह जीवन में एक बार 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन जरूर करें।
लेकिन यात्रा के दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके पुण्य को पाप में बदल सकती हैं।
ऐसे में ज्योतिर्लिंग यात्रा करते समय कुछ काम हैं जो आपको हर हाल में टालने चाहिए।
जैसे शिवलिंग के दर्शन से पहले शुद्ध स्नान अनिवार्य है। गंदे कपड़ों में जाना अशुद्धि मानी जाती है।
मंदिर एक शांत तपस्थली है, वहां शोर मचाना अनुचित है।
मोबाइल फोन का इस्तेमाल मंदिर में न करें, फोटो-वीडियो से ज्यादा जरूरी है ध्यान और भक्ति।
भक्ति-स्थल को अपवित्र करना, गंदगी फैलाना बड़ा अपराध है।
चप्पल-जूते पहनकर मंदिर प्रांगण में न जाएं, नंगे पांव दर्शन करना श्रद्धा का प्रतीक है।
शिवलिंग पर पूजा सामग्री गलत तरीके से न चढ़ाएं।
अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। भक्ति में शुद्ध वाणी और सोच बहुत जरूरी है।