ईस्टर संडे पर्व की 10 रोचक बातें

मान्यता पर आधारित ईसाई धर्म के प्रमुख पर्व ईस्टर संडे की 10 रोचक बातें-

social media

पाम संडे के दिन यीशु ने येरुशलम में प्रवेश किया, गुड फ्राइडे पर उन्हें सूली दी गई और ईस्टर संडे को उन्हें जीवित देखा गया।

social media

ईस्टर संडे के दिन सिर्फ एक महिला मेरी मगदलीनी ने उन्हें उनकी कब्र के पास जीवित देखा।

social media

सूली के बाद ईसा मसीह के शव को एक गुफा में रखकर उसके आगे पत्थर लगा दिया गया।

social media

जिस जगह पर ईसा मसीह को जिंदा देखा गया था, उसी जगह पर एक चर्च बना है जिसे- चर्च ऑफ द होली स्कल्प्चर कहते हैं।

social media

रविवार की सुबह मगदलीनी आई और उसने देखा कि कब्र से पत्थर हटा हुआ है।

social media

मगदलीनी ने शमौन पतरस सहित सभी शिष्यों को बुलाया और सभी ने देखा यीशु की देह वहां नहीं है।

social media

सभी के जाने के बाद मगदलीनी को कब्र के अंदर 2 स्वर्गदूत दिखाई दिए और जब वह मुड़ी तो उसने देखा कि वहां यीशु खड़े हैं।

social media

यीशु ने मगदलीनी से कहा कि मैं अपने परमपिता के पास जा रहा हूं और तू मेरे भाइयों के पास जा।

social media

मगदलीनी ने फिर सभी शिष्यों से कहा कि मैंने प्रभु को देखा है।

social media

फिर ईसा प्रेरितों को समझाने और अपनी कलीसिया की स्थापना करने के लिए, 40 दिनों तक इस दुनिया में रहे और तब वे स्वर्ग चले गए।

social media

Good Friday की 7 खास बातें

Follow Us on :-