Aarti Ke Niyam: क्या हैं भगवान की आरती के नियम

धार्मिक ग्रंथों में आरती से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं भगवान की आरती कैसे की जाती है...

webdunia

आरती कभी भी अखंड दीप या उस दीप से न करें जो आपने पूजा के लिए जलाया था।

आरती कभी भी बैठे-बैठे न करें।

आरती हमेशा दाएं हाथ से करें।

कोई आरती कर रहा हो तो उसके ऊपर से हाथ नहीं फेरना चाहिए, आरती खत्म होने के बाद कर सकते हैं।

आरती के बीच में बोलने, चीखने, छींकने आदि से आरती खंडित होती है।

दीपक की व्‍यवस्था इस प्रकार करें कि वह पूरी आरती में जले।

आरती कभी भी उल्टी न घुमाएं।

तुलसी की माला पहनने के 7 फायदे

Follow Us on :-