आखा तीज अर्थात अक्षया तृतीया पर करें 7 उपाय, होगा मनचाहा धनलाभ-

अक्षय तृतीया के दिन पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल को लाल वस्त्र में बांधकर स्थापित करें। व्यापारीगण तिजोरी में रखें।

अक्षय तृतीया के दिन चांदी की डिब्बी में शहद और नागकेसर भरकर अपनी तिजोरी में रखें।

अक्षय तृतीया के दिन गूलर की छोटी जड़ स्वर्ण ताबीज में भरकर अपने गले में धारण करें।

अक्षय तृतीया पर 11 गोमती चक्र को लाल वस्त्र में लपेटकर धन स्थान में रखें।

अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मीकारक कौड़ियों को पीले वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।

अक्षय तृतीया के दिन प्रात:काल 3 या 5 गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर घर के मुख्य द्वार के सामने बिखेर दें।

अक्षय तृतीया ललिता सहस्त्रनाम और श्रीसूक्त का पाठ कर मां त्रिपुरसुन्दरी एवं माता लक्ष्मी का अर्चन करें।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

सूर्य ग्रहण के बाद क्या उपाय करें?

Follow Us on :-