आषाढ़ मास में करें ये शुभ कार्य

आषाढ़ माह से विष्णुजी 4 माह शयन करने चले जाते हैं। इसलिए इस माह में करें ये कार्य तो मिलेगा लाभ।

प्रत्येक रविवार के भोजन में नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

संतों, ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को चप्पल, छाता, नमक और आंवला दान करें।

यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो इस महीने में ब्राह्मणों को लाल कपड़े में गेहूं, लाल चंदन, गुड़ और तांबे के बर्तन का दान करना चाहिए।

आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए आषाढ़ के महीने में भगवान हरि विष्णु, भोलेनाथ, देवी दुर्गा और हनुमान की पूजा करें.

आषाढ़ वर्ष के 12 महीनों में एकमात्र ऐसा महीना है जिसमें यज्ञ जल्दी फल देता है।

घर में चींटियां निकल रही हैं तो जानिए शुभ-अशुभ संकेत

Follow Us on :-