दशहरा पर रावण दहन के बाद करें ये कार्य

विजयदशमी यानी दशहरा पर रावण दहन देखने सभी लोग जाते हैं, लेकिन वहां से आने के बाद क्या करते हैं?

social media

रावण दहन देखने जाने के पूर्व सभी नए वस्त्र पहनकर और तिलक लगाकर जाते हैं।

रावण दहन देखने के बाद शमी के पत्ते तोड़कर घर पर लाते हैं।

घर पर आने के बाद जो भी सदस्य रावण दहन देखने गया था उन्हें द्वार पर ही पहले विजयी तिलक लगाकर उनकी आरती उतारते हैं।

घर में आने के बाद सभी एक दूसरे को शमी के पत्ते देकर गले मिलकर दशहरे की बधाई देते हैं।

बड़ों के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं और छोटो को दशहरी देते हैं।

दशहरी देने का अर्थ है रुपए देना या गिफ्ट देना।

इसके बाद गिलकी के पकोड़े और गुलगुले खाए जाते हैं।

बहुत से घरों में तरह-तरह के पकवान बनाकर उसका लुफ्त उठाते हैं और दशहरा मिलन समारोह मनाते हैं।

रावण के वो 7 सपने जो अधूरे रह गए

Follow Us on :-