मध्य प्रदेश के 5 प्रसिद्ध गणेश मंदिर
आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के कुछ प्रसिद्ध गणेश मंदिर के बारे में....
Social Media
चिंतामण गणेश मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध माना जाता है।
Social Media
मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने इस मंदिर की स्थापना की थी।
Social Media
इंदौर में मौजूद खजराना गणेश मंदिर मध्य प्रदेश के सबसे प्राचीन मंदिरों से एक माना जाता है।
Social Media
इस मंदिर का निर्माण होल्कर वंश द्वारा किया गया था।
Social Media
छिंदवाड़ा में मौजूद सिद्धेश्वर गणेश मंदिर करीब 250 साल पुराना मंदिर माना जाता है।
Social Media
यह शहर का सबसे पवित्र और चर्चित मंदिर भी माना जाता है।
Social Media
ग्वालियर में मोटे गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह करीब 500 साल पुराना है।
Social Media
इस पवित्र मंदिर का दर्शन करने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात के लोग भी पहुंचते हैं।
Social Media
जबलपुर में स्थित कल्कि गणेश मंदिर राज्य के सबसे पवित्र स्थलों से एक माना जाता है।
Social Media
कहा जाता है कि यहां भगवान गणेश कल्कि के रूप में विराजमान है।
Social Media
religion
भगवान गणेश के इस मंदिर में होती है हर कुंवारे की शादी!
Follow Us on :-
भगवान गणेश के इस मंदिर में होती है हर कुंवारे की शादी!