महाशिवरात्रि पर सरल पूजा विधि
घर पर महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा करने की सरल विधि।
social media
प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो शिवीज का स्मरण करते हुए व्रत एवं पूजा का संपल्प लें।
घर पर पूजा कर रहे हैं तो एक पाट पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं और उस पर घट एवं कलश की स्थापना करें।
इसके बाद एक बड़ी सी थाली में शिवलिंग या शिव मूर्ति को स्थापित करके उस थाल को पाट पर स्थापित करें।
अब धूप दीप को प्रज्वलित करें। इसके बाद कलश पूजा करें। कलश पूजा के बाद शिव मूर्ति या शिवलिंग को जल से स्नान कराएं।
फिर पंचामृत से स्नान कराएं। पंचामृत के बाद पुन: जलाभिषेक करें।
फिर शिवजी के मस्तक पर चंदन, भस्म और लगाएं और फिर उन्हें हार और फूल चढ़ाकर माला पहनाएं।
पूजन में अनामिका अंगुली (छोटी उंगली के पास वाली यानी रिंग फिंगर) से इत्र, गंध, चंदन आदि लगाना चाहिए।
इसके बाद 16 प्रकार की संपूर्ण सामग्री एक एक करके अर्पित करें।
पूजा करने के बाद प्रसाद या नैवेद्य (भोग) चढ़ाएं और प्रसाद अर्पित करें।
नैवेद्य अर्पित करने के बाद अंत में शिवजी की आरती करें। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित करें।
religion
सरयू नदी के 10 रोचक तथ्य
Follow Us on :-
सरयू नदी के 10 रोचक तथ्य