घर में अक्सर गुग्गल की धूप जलाकर घर में उसका धुंआ फैलाया जाता है, जानें इससे क्या होगा-

घर में गुग्गल की धूप गुरुवार को ही दी जानी चाहिए।

गुग्गल की सुगंध से आपके मस्तिष्क का दर्द और उससे संबंधित रोगों का नाश हो जाता है।

इसे दिल के दर्द में भी लाभदायक माना गया है।

इससे गृह कलह भी शांत हो जाता है।

कहते हैं कि इस धूप से पारलौकिक या दिव्य शक्तियां आकर्षित होती है और व्यक्ति को इससे मदद मिलती है।

गुग्गल की धूप देने से ग्रह शांति होती है।

गुग्गल की धूप देने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है।

यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है।

कौन है भगवान दत्तात्रेय?

Follow Us on :-