प्रभु श्रीराम के भक्त रामदूत हनुमानजी का एक नाम बजरंगबली भी है। लेकिन क्या आप हनुमानजी और बजरंगबली के बीच का अंतर जानते हैं?
बचपन में हनुमान जी सूर्य को फल समझकर खाने के लिए आतुर हुए थे।
उस दौरान इंद्रदेव ने उन्हें रोकने का प्रयास किया परंतु हनुमानजी नहीं रुक रहे थे।
तब इंद्रदेव ने वज्र निकालकर उनपर वार किया जिसके चलते हनुमान जी की ठुड्डी टूट गई।
ठुड्डी को हनु कहते हैं इसलिए उनका नाम हनुमान पड़ गया।
असल में बजरंगबली को वज्रंगबली कहते हैं।
ठुड्डी टूटने के बाद इंद्रदेव ने उन्हें अपने वज्र की शक्ति प्रदान की थी।
इसीलिए हनुमान जी को बजरंगबली कहने लगे।
यह भी कहते हैं कि उनका शरीर वज्र के समान है इसलिए उन्हें बजरंगबली कहते हैं।
religion
प्रेमानंद महाराज के 7 सुविचार जो आपको दिलाएंगे सफलता
Follow Us on :-
प्रेमानंद महाराज के 7 सुविचार जो आपको दिलाएंगे सफलता