हनुमानजी को क्यों अर्पित करते हैं पान का बीड़ा

हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करते हैं, आखिर क्यों? जानें-

webdunia

आपने सुनी होगी लोकोक्ति 'बीड़ा उठाना' यानी कोई महत्वपूर्ण या जोखिम भरा काम का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेना।

यदि आपके जीवन में कोई भारी संकट है तो समाधान की जिम्मेदारी हनुमानजी को सौंपने के लिए उन्हें बीड़ा अर्पित करें।

हनुमानजी के मीठे पान में गुलकंद, सौंफ, लौंग, खोपरा बुरा और सुमन कतरी डालते हैं। इसमें कत्था, सुपारी, चूना नहीं डालते हैं।

मंगलवार के दिन विधिवत पूजा के बाद उन्हें भोग के साथ बीड़ा अर्पित करके मनोकामना कही जाती है।

हनुमानजी को बीड़ा अर्पित करने से जो भी संकट चल रहा है उसका समाधान हो जाता है।

बीड़ा अर्पित करने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन में सुख एवं समृद्धि बढ़ती है।

बीड़ा अर्पित करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के मन में निर्भीकता का संचार होता है।

बीड़ा अर्पित करते वक्त बोलें, ‘हे हनुमानजी, आपको मैं यह मीठा रस भरा पान अर्पण कर रहा हूं। इस मीठे पान की तरह आप मेरा जीवन भी मिठास से भर दीजिए’।

हरसिंगार घर में लगाने से क्या होगा, जानिए शुभ असर

Follow Us on :-