हरतालिका तीज सुहाग का शुभ पर्व है, आइए जानते हैं एकदम नए बधाई संदेश....
webdunia
अखंड सुहाग का यह शुभ पर्व आपको सौभाग्य दे, सुंदर सुहाने रंग के साथ हर पल आपको खुशियां दे... हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
भादो मास में पहनकर लहरिया, चमकाती जाओ अपनी चुनरिया हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
सुंदर हो रात, सुंदर हो दिन, मुबारक हो आपको हरतालिका तीज
मेहंदी रचे हाथों में चूड़ियां और कंगना हो, स्वस्थ रहें आप, खुशियां आपके अंगना हो
हरतालिका तीज पर हरियाले बन्ने का साथ,रंगबिरंगी चूड़ियां सजे आपके हाथ... हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
तीज पर शिव-गौरा का मिले शुभ प्रसाद, सदा सुहागन का बना रहे आशीर्वाद हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
हरतालिका तीज आपके आंगन में खुशियों के फूल बरसाए, इस शुभ पर्व पर आपकी हर कामना पूरी हो जाए, हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
16 पत्तों का फुलेरा लेकर, 16 सिंगार का पिटारा रखकर, तीज पर्व मुबारक हो आपको, सदा सुहागन का आशीर्वाद देकर
अखंड सुहाग का तीज पर्व आया है, मां पार्वती का आशीर्वाद लाया है, खुशी और भक्ति का हर तरफ साया है,निर्जला व्रत सदा सुहागन ने लिया है, दीप दीप जल रहा हर आंगन में दीया है..