कैसे मनाएं रक्षाबंधन? सरल विधि

रक्षाबंधन के दिन कैसे मनाएं त्योहार, आइए जानें सरल विधि

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन स्नानादि से निवृत्ति होकर पूजा करें और सूर्य देव को जल चढ़ाएं.

webdunia

भाई को राखी बांधने के लिए एक सुंदर थाल तैयार करें।

webdunia

थाल में दीपक, फूल, तिलक, चावल और मिठाई रखें।

webdunia

सबसे पहले भगवान का तिलक कर राखी बांधें और मुंह मीठा कराएं।

webdunia

नाग देवता और भैरव जी के नाम की राखी बांधना न भूलें।

webdunia

भगवान और भाई को राखी बांधते वक्त सिर को ढकें और भाई भी सिर पर रुमाल या टोपी रखकर ही राखी बंधवाएं।

webdunia

इसके बाद भाई को साफ पटिये पर बैठाएं।

webdunia

भाई का तिलक लगाएं और भाई की आरती करें।

webdunia

मंत्र का जाप करते हुए राखी बांधें और भाई का मुंह मीठा कराएं।

webdunia

राखी बांधते समय इस श्लोक का उच्चारण करें और भाई की लंबी आयु की कामना करें।

webdunia

येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

जिस रक्षासूत्र से राजा बलि को बांधा गया था उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधती हूं, हे रक्षा सूत्र तुम अडिग रहना। रक्षा के संकल्प से कभी भी विचलित मत होना...

रक्षाबंधन : भाई के लिए राशि अनुसार राखी और मिठाई

Follow Us on :-