सावन में करें शिवजी को 7 तरीके से प्रसन्न
श्रावण मास चल रहा है। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो करें 7 कार्य-
webdunia
तांबे के एक कलश में शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर मंत्र बोलते हुए धीरे-धीरे एकधारा में जल अर्पित करें।
एक अखंडित बिल्व पत्र पर चंदन का तिलक लगाएं और उसे शिवजी को अर्पित कर दें।
एक बेलपत्र, एक धतूरा, एक आंकड़ा, एक बेर, एक संतरा अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न हो जाएंगे।
पंचामृत अभिषेक करने के बाद शिवजी को चंदन, भस्म, इत्र और रुद्राक्ष अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होगी।
रात्रि में शिव मंदिर में जाकर घी का एक दीपक जलाकर 108 बार शिव मंत्र का जप करें।
किसी शुद्ध नदी, ताल, झील या कुंड से मटकी या तांबे के लोटे में जलभरकर पैदल चलते हुए शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।
मंदिर के बाहर बैठे गरीबों को भरपेट भोजन कराएं और नंदी बैल को हरा चारा खिलाएंगे तो शिवजी प्रसन्न होंगे।
religion
सावन में करें 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन
Follow Us on :-
सावन में करें 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन