सप्तमी की देवी मां कालरात्रि के 7 रहस्य
मां दुर्गा की सातवीं विभूति हैं मां कालरात्रि। नवरात्रि की सप्तमी तिथि को इनकी उपासना करते हैं-
webdunia
मां पार्वती काल अर्थात् हर तरह के संकट का नाश करने वाली है इसीलिए कालरात्रि कहलाती है।
मंत्र - 'ॐ कालरात्र्यै नम:।'
गर्दभ पर सवार माता के खुले बाल और गले में विद्युत माला है। एक हाथ वरमुद्रा, एक हाथ अभय मुद्रा में है। एक हाथ में लोहे का कांटा और एक हाथ में खड्ग है।
कालरात्रि माता को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है
जो किसी कृत्या प्रहार से पीड़ित हो एवं उन पर किसी अन्य तंत्र-मंत्र का प्रयोग हुआ हो, वे इनकी साधना कर छुटकारा पा सकते हैं।
मां दुर्गा ने दैत्य रक्तबीज का वध किया तब उसके शरीर से निकलने वाले रक्त को मां कालरात्रि ने भूमि पर गिरने से पहले ही पी लिया था।
मां कालरात्रि का पूजन सुबह जितनी जल्दी किया जाए, उतना शुभ है। इनके स्मरण मात्र से ही सभी संकट दूर हो जाते हैं।
कालरात्रि देवी हम सबका कल्याण करें। हमारी शुभकामनाएं...
religion
महाष्टमी : घर पर कैसे करें हवन?
Follow Us on :-
महाष्टमी : घर पर कैसे करें हवन?