केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो रखें 10 तरह की बातों का ध्यान-

उम्र :

12 साल से कम उम्र और 60 से ज्यादा की उम्र के लोगों को यहां की यात्रा से बचना चाहिए।

webdunia

हेली सेवा :

यदि आप हेलिकॉप्टर की सुविधा चाहते हैं तो अभी बुकिंग करा लें।

webdunia

पैदल प्रैक्टिस :

16 किलोमीटर पहाड़ों पर चलना होता है तो पैदल चलने की प्रैक्टिस होना चाहिए।

webdunia

ठहरना :

ठहरने के लिए पहले से ही आप गौरीकुंड या सोनप्रयाग में बुकिंग करा लें।

webdunia

जरूरी सामान :

लाइफ जैकेट, जीपीएस मोबाइल, संपर्क बुक, फोटो आईडी, कर्पूर, टॉर्च, फोल्डिंग छड़ी, उनी कपड़े, सूखे मेवे आदि रख लें।

webdunia

यात्रा मार्ग :

हरिद्वार-ऋषिकेश से सोनप्रयाग 235 किमी. और सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किमी, गौरीकुंड से केदारनाथ 16 किमी. पड़ता है।

webdunia

यात्रा समय :

मई से अक्टूबर के मध्य ही यात्रा कर सकते हैं।

webdunia

ठंड का सामान :

ठंडी हवाओं और बारिश से बचने के लिए रेनकोट के साथ ही कंबल लेकर जाएं।

webdunia

रात में यात्रा :

रात में यात्रा न करें क्योंकि जंगली जानवरों के साथ ही प्राकृतिक आपदा का खतरा बना रहता है।

webdunia

गौरीकुंड :

आप एक ही दिन में यात्रा करना चाहते हैं तो शाम के पूर्व ही गौरीकुंड पहुंच जाएं, क्योंकि शाम के बाद वहां के मौसम का कोई भरोसा नहीं।

webdunia

बगलामुखी देवी की साधना क्यों करते हैं?

Follow Us on :-