पंढरपुर में भगवान विठ्ठल की यात्रा और महापूजा

भक्तराज पुंडलिक की भक्ति से प्रसन्न होकर यहां पर भगवान श्रीकृष्ण विट्ठल रूप में प्रकट हुए थे।

महाराष्ट्र के पंढरपुर में श्रीकृष्ण को समर्पित विठ्ठल-रुक्मिणी का मंदिर है

आषाढ़ माह में यहां की पैदल यात्रा का प्रचलन है। दूर-दूर से लोग पताका-डिंडी लेकर आते हैं। यात्रियों को वारकरी कहते हैं

कृष्णभक्त पुंडलिक को वारकरी संप्रदाय का ऐतिहासिक संस्थापक माना जाता है, जो भगवान विट्ठल की पूजा करते हैं

पंढरपुर में भगवान विष्णु के अवतार विठोबा और उनकी पत्नी रुक्मणि के सम्मान में 800 साल से यात्रा जारी है

देवशयनी एकादशी के मौके पर पंढरपुर में लाखों लोग श्रीविट्ठल की महापूजा देखने के लिए एकत्रित होते हैं

दुनिया के सबसे धनवान भगवान

Follow Us on :-