मकर संक्रांति की पूजा विधि और मंत्र

15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा, इस दिन श्रीहरि विष्णु, श्री कृष्ण, शनिदेव और सूर्यदेव की पूजा होती है। जानें पूजन विधि और मंत्र।

Social media

शनि देव की काले तिल और सरसों के तेल से, सूर्यदेव की अर्घ्‍य देकर और विष्णु एवं कृष्णजी तिल और जल से पूजा करते हैं।

Social media

मकर संक्रांति पर पवित्र नदी में स्नान करें नहीं तो जल में गंगा जल मिलाकर स्नान करें। इसके बाद सूर्य को अर्घ्‍य दें।

Social media

श्रीहरि विष्णु, लक्ष्मी, श्रीकृष्ण या सूर्यदेव के चि‍त्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें।

Social media

चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें। मूर्ति है तो स्नान कराएं। अब चित्र के समक्ष धूप, दीप लगाएं।

Social media

फिर सूर्यदेव के मस्तक पर हल्दी कुंकू, चंदन और चावल आदि लगाएं। फिर उन्हें हार और फूल चढ़ाएं।

Social media

षोडष तरीके से पूजा करने के बाद आरती करें।

Social media

सूर्यदेव को मकर संक्रांति पर खिचड़ी, गुड़ और तिल का भोग लगाएं। अन्य देवों को भी भोग लगाएं।

Social media

पूजा करने के बाद प्रसाद या नैवेद्य (भोग) चढ़ाएं। प्रत्येक पकवान पर तुलसी का एक पत्ता रखा जाता है।

Social media

सभी तो तिल गुड़ का प्रसाद बांटें और खुद भी खाएं।

Social media

श्रीराम ने 14 वर्ष के वनवास में इन स्थानों पर किया था निवास

Follow Us on :-