क्या आप विश्व के एकमात्र ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं जहां श्रीकृष्ण के साथ सुदामा को भी पूजा जाता है
Social Media
ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण-सुदामा की दोस्ती उज्जैन में ही हुई थी।
Social Media
यहां से 31 किलोमीटर महिदपुर तहसील में नारायण धाम मंदिर में कृष्ण के साथ सुदामा मौजूद है।
Social Media
यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां कृष्ण के साथ सुदामा को भी पूजा जाता है।
Social Media
यहां पर सुदामा ने कृष्ण से छुपाकर चने खाए थे जिस पर गुरु मां ने इन्हें दरिद्रता का श्राप दे दिया था।
Social Media
इसके साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि एक दिन गुरु माता ने श्रीकृष्ण और सुदामा को लकड़ियां लाने के लिए भेजा।
Social Media
आश्रम लौटते समय तेज बारिश शुरू हो गई और श्रीकृष्ण-सुदामा ने नारायण धाम पर रुक कर आराम किया।
Social Media
भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रमाण नारायण धाम मंदिर में स्थित पेड़ों के रूप में आज भी देखा जा सकता है।
Social Media
इस मंदिर में दोनों ओर स्थित पेड़ों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये पेड़ उन्हीं लकड़ियों से फले-फूले हैं जो श्रीकृष्ण-सुदामा ने एकत्रित की थीं।
Social Media
religion
यहां कृष्ण के साथ राधा नहीं रुकमणी की होती है पूजा
Follow Us on :-
यहां कृष्ण के साथ राधा नहीं रुकमणी की होती है पूजा