चतुर्थी श्राद्ध की 7 खास बातें

श्राद्ध पक्ष में चतुर्थी तिथि का श्राद्ध भी महत्वपूर्ण होता है। जानें 6 खास बातें

webdunia

चतुर्थी के दिन जिनका भी देहांत हुआ है उनका श्राद्ध करने का विधान है।

कहते हैं कि जिनकी अकाल मृत्यु मृत्यु हुई है उनका श्राद्ध चतुर्थी तिथि को भी कर सकते हैं।

चतुर्थी के श्राद्ध के दिन गणेश चतुर्थी अर्थात संकष्‍टी चतुर्थी भी रहेगी।

जो चतुर्थी को विधिवत श्राद्ध करता है वह शत्रुओं का छिद्र देखता है अर्थात उसे शत्रुओं की समस्त कूटचालों का ज्ञान हो जाता है।

चतुर्थी का श्राद्ध घर में या पवित्र नदी के किनारे करें।

इस श्राद्ध में पंचबलि कर्म अर्थात पितरों के साथ ही गाय, कुत्ते, चींटी, कौवे, देवताओं को भी अन्न जल अर्पण करें।

चतुर्थी के श्राद्ध में तर्पण के साथ पिंडदान भी करें।

धन के लिए बोलें संकष्टी चतुर्थी के 7 गणेश मंत्र

Follow Us on :-