राखी की थाली में क्या-क्या रखें

राखी की पूजा थाली में ग्रहों की प्रतीक खास चीजें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

webdunia

1) कुमकुम-

बहन भाई को कुमकुम का तिलक लगाती है यह सूर्य ग्रह का प्रतीक है, भाई को यश और ख्याति प्राप्त होती है।

webdunia

2) चावल(अक्षत) -

बहन भाई को कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल लगाती है, यह शुक्र ग्रह का प्रतीक है, इससे भाई के जीवन में मंगल और प्रेम बना रहता है।

webdunia

3) नारियल -

श्रीफल राहु ग्रह का प्रतीक है। बहन जब भाई को श्रीफल देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वर्ष में भाई को सभी प्रकार के सुख के मिले।

webdunia

4) रक्षा सूत्र (राखी)

रक्षासूत्र हमेशा दाएं हाथ की कलाई पर बांधा जाता है। यह मंगल ग्रह का प्रतीक है...इससे भाई की हर संकट से रक्षा होती है...

webdunia

5) मिठाई-

बहन भाई को मिठाई खिलाती है यह गुरु ग्रह का प्रतीक है,इससे भाई पर लक्ष्मी की कृपा रहती है। भाई की संतान और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है।

webdunia

6) दीपक-

बहन भाई की दीपक से आरती करती है, इससे शनि और केतु ग्रह से शांति मिलती है और भाई के जीवन से रोग और कष्ट सभी दूर होते हैं।

webdunia

7) जल से भरा कलश -

जल से भरे कलश से भाई की पूजा-आरती की जाती है, जल चंद्र का प्रतीक है इससे भाई के जीवन में मानसिक शांति बनी रहती है।

webdunia

8) उपहार -

हमेशा बहन को गिफ्ट देकर दुआएं लेते रहें। बुध ग्रह को बहन का कारक ग्रह माना गया है। बहन को जो उपहार देंगे उससे आपका बुध ग्रह शुभ होकर उत्तम फल देगा।

webdunia

श्रावण में शिव मंदिर पर रख दें चुपके से यह शिव प्रतीक

Follow Us on :-