क्या आपको पता है कि सबसे पहले राखी किसने बांधी थी? आइए जानते हैं रक्षा बंधन की कहानी....

ये बात है तब की जब दानवेन्द्र राजा बलि अश्वमेध यज्ञ करा रहे थे।

तब भगवान नारायण ने राजा बलि से दान के लिए वामन अवतार लिया।

और भगवान नारायण ने उनसे तीन पग में सब कुछ ले लिया।

फिर उसे भगवान ने पाताल लोक का राज्य रहने के लिए दे दिया।

राजा बलि ने शर्त रखी की जिधर भी नजर जाए, उधर आपको ही देखूं।

भगवान नारायण ने उनकी शर्त मान ली और वे बलि के यहां रहने लगे।

नारदजी के कहने पर तब लक्ष्मी जी सुंदर स्त्री के वेश में रोते हुए राजा बलि के पास पहुंचीं।

लक्ष्मी जी बोलीं कि मेरा कोई भाई नहीं है, यह सुनकर बलि बोले कि तुम मेरी धरम बहन बन जाओ।

तब लक्ष्मी जी ने राजा बाली को राखी बांधी और बदले में बालि ने कहा कि कुछ मांगों।

लक्ष्मी जी ने बालि से कहा कि वे श्री हरि विष्णु को अपने साथ ले जाना चाहती है।

ये है दुनिया का सबसे महंगा रुद्राक्ष! भारत में नहीं इस देश में है उपलब्ध

Follow Us on :-