राखी की पूजा में चांदी, पीतल, स्टील या तांबे की साफ स्वच्छ थाली लेकर उसमें इन चीजों को अवश्य शामिल करें।
Social Media
थाली के दाएं तरफ गंगाजल का छोटा कलश रखें। थाली के बाएं तरफ विषम संख्या में राखियों को खोल कर रखें।
Social Media
अब जो थाली में जगह बची है उसमें दाएं तरफ गंगाजल के पास एक से अधिक मिठाई रख लीजिए।
Social Media
थाली के सामने वाले हिस्से में कुमकुम, चावल, केसर के धागे, नारियल, सरसों के दाने, दूर्वा, मिश्री, हल्दी, 5 लौंग,1 सुपारी,1 पान कोर, एक पान बीडा और 5 पूजा बादाम रखें।
Social Media
1, 5 या 10 का सिक्का या चांदी का सिक्का रखें। फल पर स्वास्तिक बना कर रखें। मौली और छोटे फुंदे रखें।
Social Media
अब चांदी, पीतल, मिट्टी, कांसे या अन्य पवित्र धातु का दीपक लें। इस दीपक में घी में डूबी फूल बत्ती लगाएं। दीपक की पूजा करें।
Social Media
टोपी, रुमाल या सिर ढंकने का कपडा, ड्रायफ्रूट, दही-मिश्री,ताजा सुगंधित फूलों की पांखुरी रखें।
Social Media
यदि थली में जगह बची हो तो उपहार रखें अन्यथा उपहार को थाली के साथ अगल भी रख सकते हैं।