श्री कृष्ण को क्यों कहते हैं सांवलिया सेठ

राजस्थान में सांवलिया सेठ का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। जानते हैं सांवलिया सेठ के बारे में दिलचस्प बातें।

श्री कृष्ण से मिलने सुदामा द्वारिका जाते हैं। वहां बच्चों और पत्नी को याद करके शाही भोजन नहीं करते हैं।

webdunia

उधर सुदामा के गांव वृंदापुरी में उनकी पत्नी वसुंधरा और बच्चे भूखे रहते हैं।

webdunia

श्रीकृष्ण सुदामा के मन की बात जान, सांवले शाह बनकर उनके गांव पहुंच जाते हैं।

webdunia

सांवले शाह पूरे गांव को भोजन और वस्त्र बांटते हैं तब सुदामा के परिवार की भूख मिट जाती है।

webdunia

सांवले शाह की ओर से मुनादी करा दी जाती है कि जब तक महायज्ञ चलेगा गांव को भोजन मिलेगा।

webdunia

फिर सुदामा को यह समाचार दिया जाता है कि आपके गांव में तो सांवले सेठ का भंडारा चल रहा है।

webdunia

सुदामा यह समाचार सुनकर खुश हो जाता है और फिर रुक्मिणी के हाथ के बने छप्पन भोग को ग्रहण करता है।

webdunia

बुधवार के 5 अचूक उपाय

Follow Us on :-