सर्वपितृ अमावस्या पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सर्वपितृ अमावस्या पर सभी ज्ञात अज्ञात दिवंगतों का श्राद्ध करते हैं, इस दिन भूलकर भी 7 कार्य न करें।

webdunia

प्रात: काल और रात्रि में श्राद्ध करने से पितृ नाराज हो जाते हैं।

दोनों संध्याओं के समय भी श्राद्ध कर्म नहीं किया जाता।

बड़े पुत्र के होते हुए छोटा पुत्र या अन्य कोई श्राद्ध न करें।

पितरों को अंगुली से जल-अन्न न दें। अंगूठे से जल दिया जाता है।

सर्वपितृ अमावस्या पर गृह कलह न करें, अन्यथा पितृ नाराज होकर चले जाएंगे।

जो व्यक्ति पीपल के वृक्ष को काटता और पशुओं को सताता है उससे उसके पितृ नाराज हो जाते हैं।

शराब पीना, वर्जित भोजन करना, मांगलिक कार्य करना, झूठ बोलना आदि से पितृ नाराज होकर चले जाते हैं।

पिंड दान कब और कैसे किया जाता है?

Follow Us on :-