सावन के माह में घर पर ही सरल विधि से करें शिवजी की पूजा, जानिए खास तरीका-

प्रात:काल स्नान आदि से निवृत हो शिवजी का स्मरण करते हुए व्रत एवं उपवास का संकल्प लें।

शिवजी की मूर्ति, चित्र या शिवलिंग को सफेद या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें।

मूर्ति या शिवलिंग को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करके जल छिड़कें।

अब शिवजी के सामने धूप, दीप जलाएं। जलाए गए दीपक को स्वयं कभी नहीं बुझाना चाहिए।

जलाभिषेक के बाद पंचामृत अभिषेक करें और इसके बाद पुन: जल से शिवजी का स्नान कराएं।

फिर शिवजी का मंत्र बोलते हुए उनके मस्तक पर सफेद चंदन या भभूत लगाएं। फिर उन्हें इत्र, अबीर, हार, फूल आदि चढ़ाएं।

फिर नैवेद्य अर्पित करें। अंत में उनकी आरती करके पूजा का समापन करें। फिर सभी को प्रसाद का वितरण करें।

श्रावण मास की शुभकामनाएं

जीवन के बारे में क्या कहते हैं ये महान गुरु

Follow Us on :-