शरद पूर्णिमा के दिन यदि आपने खास तरह के उपाय कर लिए तो आपके भाग्य खुल जाएंगे-
शरद पूर्णिमा पर दूध का सेवन करने के जहां चंद्रदोष दूर हो जाता है वहीं रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
यदि कुंडली में चंद्र ग्रहण है तो शरद पूर्णिमा पर चन्द्रमा से संबंधित चीजें दान करें।
यदि चंद्र ग्रहण या विषयोग है तो शरद पूर्णिमा पर 6 नारियल सिर पर से वारकर किसी बहती नदी में प्रवाहित करें।
पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। पेड़ के सामने कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें।
पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी दोनों को ही चन्द्रमा को दूध का अर्ध्य दें। इससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है।
किसी भी विष्णु लक्ष्मी मंदिर में जाकर इत्र और सुगन्धित अगरबत्ती अर्पित करनी चाहिए।
धन, सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी से अपने घर में स्थाई रूप से निवास करने की प्रार्थना करें।