मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर तीर्थ में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम का निर्माण के अंतर्गत आदि गुरु शंकराचार्य की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति का निर्माण किया गया है-
Social media
198 करोड़ की लागत से बनी आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को किया गया।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के मांधाता पर्वत पर स्थापित इस मूर्ति और एकात्म धाम का निर्माण करीब 2400 करोड़ रुपए में हो रहा है।
23,000 ग्राम पंचायतें की जनभागिदारी से निर्मित इस मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है।
2018 में प्रसिद्ध शोलापुर के कलाकार वासुदेव कामथ ने इस प्रतिमा को बनाना शुरू किया था।
मूर्ति 100 टन वजनी है जिसमें 88% कॉपर, 4% जिंक और 8% टिन है और 75 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर इसे स्थापित किया है।
इसके 290 पैनल एलएंडटी ने जेटीक्यू चाइना से तैयार कराए हैं जिसे ओंकारेश्वर में लाकर जोड़ा गया है।
ओंकार मांधाता पर्वत की 11.5 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित मूर्ति के पास अद्वैत लोक और संस्थान की स्थापना भी जा रही है।
अद्वैत लोक में अद्वैत दर्शन, संग्रहालय सहित मनोरंजन के भी तमाम साधन होंगे।